“अन्नपूर्णा भण्डार” योजना हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) ❖ परिचय माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार बजट 2025–26 के बिंदु संख्या 80 अनुसार अल्प आय वर्ग के परिवारों को भी रोजमर्रा की आवश्यकताओं का सामान उचित मूल्य पर मिल सके, इस हेतु 5 हजार उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भण्डार खोले जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कार्यरत उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के साथ-साथ जनसामान्य को उच्च गुणवत्ता की मल्टीनेशनल उपभोक्ता वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध कराना है। राज्य में वर्तमान में कुल 27,336 उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिनमें से 25,527 दुकानें क्रियाशील हैं। इनमें से 5000 दुकानों को अन्नपूर्णा भण्डार के रूप में विकसित किया जाएगा। ❖ उद्देश्य (1) अल्प आय वर्ग के उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की आवश्यकताओं के ब्रांडेड उत्पाद सस्ती दर पर उपलब्ध कराकर जीवनशैली में सुधार करना।
(2) ग्राम स्तर पर उपयुक्त वस्तुएं स्थानीय मांग के अनुसार उपलब्ध कराना।
(3) ग्रामीण स्तर पर उपलब्धता बढ़ाना।
(4) उचित मूल्य दुकानदारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना। ❖ उचित मूल्य दुकानों के चयन के मापदंड (1) इच्छुक उचित मूल्य दुकानदारों का चयन किया जाएगा।
(2) दुकान में पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
(3) उपभोक्ताओं की आसान पहुंच सुनिश्चित होनी चाहिए।
(4) चयन की प्रक्रिया जिला रसद अधिकारी द्वारा की जाएगी।
(5) चयनित 5000 दुकानों की सूचना विभागीय पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
(6) ₹2500/- शुल्क जमा कर पंजीकरण करना होगा तथा उसकी रसीद जिला रसद कार्यालय में जमा करनी होगी।